इन अभिनेत्रियों की लंबाई के आगे अभिनेता भी हो जाते हैं शर्मिंदा
दोस्तों बॉलीवुड में एक समय था जब हर अभिनेता अभिनेत्री ने लम्बाई में अधिक ही होता था। लेकिन अब…
दोस्तों बॉलीवुड में एक समय था जब हर अभिनेता अभिनेत्री ने लम्बाई में अधिक ही होता था। लेकिन अब यह समय बदल चुका है, आज के दौर में हिंदी फिल्म जगत की कई अभिनेत्रियाँ ऐसी है जिनके लंबाई इंडस्ट्री के अभिनेताओं से भी अधिक है। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लंबाई में अभिनेताओं को भी मात देती हैं। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे लम्बी अभिनेत्रियों में कौन कौन से नाम शामिल हैं।
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की गिनती इंडस्ट्री की लम्बी अभिनेत्रियों में होती है। कैटरीना की लंबाई 5 फिट 8.5 इंच है। कम हाइट के अभिनेता कैटरीना के सामने शर्मिंदगी महसूस करते हैं। कैटरीना ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
सुष्मिता सेन
एक समय मे बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री मशूहर हुई सुष्मिता सेन, की लंबाई भी काफी अधिक है। सुष्मिता की हाइट 5 फ़ीट और 10.5 इंच है। इन्होंने बीवी नम्बर वन, क्योंकि मैं झूठ नही बोलता,वास्तु शास्त्र, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
डायना पैंटी
फ़िल्म कॉकटेल में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री डायना पैंटी की हाइट बहुत अच्छी है। डायना की लंबाई 5 फ़ीट 10 इंच है। डायना ने कॉकटेल के अलावा,परमाणु और हैप्पी बाग जाएगी में भी काम किया है।
लीजा हेडन
हाउस फुल 3 ने नजर आई अभिनेत्री लीजा हेडन काफी मशहूर हैं। लीजा हेडन अपनी हाइट को लेकर भी काफी फेमस हैं। लीजा की हाइट 5 फ़ीट 10 इंच है।
सोनम कपूर
फ़िल्म सावरिया से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सोनम कपूर अब बॉलीवुड का एक जाना माना नाम बन चुकी हैं। सोनम अपनी हाइट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोनम की लंबाई 6 फ़ीट 9.5 इंच है। सोनम कपूर, ऋतिक रोशन,अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन, और सलमान खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ भी काम कर चुकी हैं।
नरगिस फाखरी
फ़िल्म रॉक स्टार में रणबीर कपूर की कोएक्टर्स नरगिस फाखरी की हाइट काफी अधिक है। नरगिस की हाइट 5 फिट 9.5 इंच है। नरगिस फ़िल्म किक के टाइटल सांग में सलमान खान के साथ भी नजर आई हैं।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फ़ीट 9 इंच है। अनुष्का ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी से इन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Comments